June 23, 2025 5:20 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

बेटर गोंदिया संगठन द्वारा एक अनोखे अंदाज़ में गणतंत्र दिवस मनाया गया

बेटर गोंदिया – गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 – सामूहिक राष्ट्रगान @ 12:12 गोंदिया – जहां एक और भारत सहित पूरे विश्व में बसे भारतीय प्रवासीयों व भारत ने 26 जनवरी 2025 को अपना 76 वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया। इस खास मौके पर देशभर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और विभिन्न राज्यों में भव्य समारोह आयोजित किए गए। वही हमारी छोटी सी राइस सिटी गोंदिया जिला में बेटर गोंदिया संगठन द्वारा एक अनोखे अंदाज़ में गणतंत्र दिवस मनाया गया, जिसमें सिंधी कॉलोनी सहित शहर क़े अलग-अलग क्षेत्रों से तिरंगा यात्रा निकालकर सभी करीब 11:30 बजे नेहरू चौक पर पहुंचे, वहीं सभी ने एक साथ 12:12 बजे झंडा फहराया व राष्ट्रगान गाकर फूलों की बारिश की। बहुत ही भारी तादाद में भीड़ का नज़ारा नजर आया। मैं खुद इस सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम में उपस्थित था,जिसका मैंने पूरा कवरेज किया जो बहुत ही शानदार कार्यक्रम तारीफ़ है काबिल रहा। उपस्थित जन सैलाब में हर व्यक्ति राष्ट्र के प्रति समर्पित नज़र आया जो रेखांकित व गौरवविंत करने वाली बात है। *

आंखों देखी – क़र विशेषज्ञ स्तंभकार साहित्यकार अंतरराष्ट्रीय लेखक चिंतक कवि संगीत माध्यमा सीए(एटीसी) एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र*

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें