रिपोर्ट अनमोल कुमार
चाणक्यपुरी, गया । मदर प्राइड स्कूल ने अपनी सफलता की 21 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का भव्य उत्सव मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक डॉ. अनिल कुमार, डॉ. कर्नल पंकज जैन, कांग्रेस नेता श्री रजनीश कुमार, स्कूल के निदेशक विनीत कुमार, प्राचार्य श्री मध्यमेश्वर सिंह, आरंभिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अलका सिंह, ज्ञान भारती ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य श्री कुमार अजय भूषण, तथा किलकारी के समन्वयक श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव और रूपक सिन्हा जी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।बच्चों की शानदार प्रस्तुतियाँ:छात्रों की प्रतिभा ने सभी दर्शकों को अचंभित कर दिया। आरंभिक के ग्लोब बॉय रुद्रांश कुमार ने 195 देशों के नाम, उनकी राजधानियाँ, करेंसी और महाद्वीपों की जानकारी देकर सबको चकित कर दिया।अभव्या कुमारी ने ‘रश्मिरथी’ की रचना ‘कृष्ण की चेतावनी’ सुनाई, जबकि दीक्षा और सुजय ने अद्भुत तरीके से ‘शिव तांडव’ का पाठ किया।निहित ने अपने गीत ‘प्यार हमारा अमर रहे’ से यह साबित किया कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती।छोटी कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा से स्कूल और गया शहर का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के लिए स्कूल के निदेशक विनीत कुमार ने घोषणा की कि उनकी कक्षा 12 तक की फीस आधी कर दी जाएगी। यह स्कूल प्रबंधन की छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।मुख्य अतिथियों की प्रशंसा:मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार, डॉ. कर्नल पंकज जैन, और कांग्रेस नेता श्री रजनीश कुमार ने विद्यालय के निदेशक विनीत कुमार प्राचार्य एवं शिक्षकों की सराहना की और कहा कि जिस तरह से स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, वह दिन दूर नहीं जब इसकी 221वीं और 521वीं वर्षगांठ भी इसी उत्साह से मनाई जाएगी।आभार प्रदर्शन:कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य श्री मध्यमेश्वर सिंह के धन्यवाद भाषण से हुआ। उन्होंने निदेशक विनीत कुमार अभिभावकों और मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने यह भी कहा कि मदर प्राइड स्कूल हमेशा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।