जामिया नगर इलाके में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे की टीम आरोपी को पकड़ने गयी थी। ओखला से आप विधायक अमनातुल्लाह खान के समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे की टीम पर हमला करके आरोपी को छुड़ाया है।
क्राइम ब्रांच की टीम शाबाज खान को पकड़ने गई थी। उस पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज था। कहा जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई, उस वक्त आप विधायक भी खुद मौके पर मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में पुलिस कार्यवाही में रुकावट डाली गई, जिससे बदमाश फरार हो गया।
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे की टीम पर हमला कर हत्या के प्रयास के आरोपी को छुड़ाया गया है। दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।