गाजियाबाद दिनांक 09.02.2025 को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटनाएं कारित करने वाला अभियुक्त कृष्ण मोहन राय पुत्र स्व0 परमानन्द राय हालनिवासी- लक्ष्मी गार्डन, इन्द्रापुरी लोनी थाना लोनी बोर्डर गाजियाबाद मूल पता ग्राम दसौल थाना हथोडी जिला समस्तीपुर सिन्धिया बिहार को चौकी क्षेत्र लालबाग से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 21 मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनियों के, 01 लैपटॉप, 02 ईयर फोन, 01 बैग, 01 मंगलसूत्र पीली धातु, 01 जोडी पायल सफेद धातु, 04 बिच्छिया सफेद धातु, 01 लाल धागे में सफेद धातु का चांद, 01 पेन ड्राइव 32 जीबी, 04 एटीएम कार्ड, 01 ड्राईविंग लाईसेंस, 02 वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर थाना लोनी बॉर्डर पर तत्काल धारा-317(2)/317(5) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
