दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार दिल्ली मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रेखा गुप्ता दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की तीन बार की विधायक बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराकर दिल्ली विधानसभा चुनाव पहुंचीं है 50 वर्ष की रेखा गुप्ता ने मेरठ से एल एल बी की है वह दिल्ली भाजपा की महासचिव व महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपध्यक्ष दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर रह चुकी है.
भारतीय जनता पार्टी अगले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा, 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराकर बहुमत हासिल किया 70 में से 48 सीटें जीतकर दिल्ली में 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही भाजपा की बुधवार की शाम 48 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई जिसमें विधायक दल का नेता चुना गया जिसको दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। सीएम चुनने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ को इस महत्वपूर्ण विधायक दल की बैठक का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था रामलीला मैदान में कल शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें 30 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है.
