June 23, 2025 5:32 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

हत्या के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 अनिल कुमार गुप्ता

गाजियाबाद थाना लोनी बॉर्डर पर वादिया द्वारा एक तहरीर अभि0 अंकित पुत्र पप्पु नि0 राजीव गार्डन गली न0 4 संगम विहार थाना लोनी बॉर्डर व उसके अन्य अज्ञात साथियों द्वारा बिजनेश की रंजिश को लेकर वादिया के पति की हत्या कर देने तथा वादिया के पति के शव को अपने घर के नीचे के कमरे में गड्ढा खोदकर दबा देना । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लोनी बॉर्डर पर तत्काल धारा 103(1)/238 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया ।   तत्पश्चात थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त अंकित पुत्र पप्पू पांचाल निवासी गली नं0 04 राजीव गार्डन संगम विहार थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद उम्र 26 वर्ष को चौकी क्षेत्र लालबाग से गिरफ्तार किया गया । इसके कब्जे से आला कत्ल रक्त रंजित एक लोहे की राड/सब्बल व एक फावडा जिस पर मिट्टी लगी हुई है व कुल 8000/- रूपये बरामद हुए तथा उपरोक्त अभियोग में धारा-3(5) बीएनएस की वृद्धि की गई । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें