रिपोर्ट अनमोल कुमार
जयपुर। जनहित के कार्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को नर सेवा को नारायण सेवा मानकर करना चाहिए कस्बा पावटा के होटल चंद्र महल में चंद्र भगवान जन कल्याण संस्थान द्वारा 21वां चिकित्सा शिविर का आयोजन संत शिरोमणि गुरु ज्ञान दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया कार्यक्रम में विशिष्टत अतिथि जुड़ा वाला बालाजी के संत सोहनलाल जी रहे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक सुरेश शर्मा ने किया कार्यक्रम आयोजक चंद्र भगवान जन कल्याण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व जिला पार्षद जगदीश मीणा ने कहा कि विगत 25 वर्ष से हम टीम भावना से परिवार मित्र गणों के सहयोग से यह चिकित्सा शिविर आयोजित करते आ रहे हैं हर शिविर में हजारों की संख्या में लोग आकर लाभ लेते हैं आज के इस कार्यक्रम में निम्स अस्पताल चंदवाजी द्वारा आंखों की जांच एवं ऑपरेशन का शिविर आयोजित किया गया जिसमें 42 जरूरतमंद लोगों की आंखों के ऑपरेशन रजिस्टर्ड किए गए इन सभी लोगों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा साथ ही 415 लोगों ने आंखों की जांच करवाई इसी तरीके से जैन ent के डॉक्टर संजीव जैन के नेतृत्व में 512 मरीजो ने नाक कान गला रोग विशेषज्ञों से परामर्श लिया एवं इलाज करवाया कार्यक्रम में धन्यवाद भाषण पत्रकार जगदीश सेन ने दिया कार्यक्रम में डॉक्टर विकास मीणा सहकारी समिति के डायरेक्टर महेश मीणा शोभाराम यादव पूरणमल चौहान डॉक्टर रोहिताश वर्मा दीपक मालाकार मास्टर हरपाल मीणा मास्टर जगदीश मीणा मास्टर रामकुमार मीणा ओम प्रकाश शर्मा संतोष शर्मा सहित हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया संत शिरोमणि ज्ञान दास जी महाराज ने सभी को आशीर्वचन देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने माता-पिता की सेवा करते हुए जन सेवा के कार्य करने चाहिए संत सोहनलाल शर्मा ने इस कार्यक्रम को नेक काम बताते हुए कहा कि जन सेवा के माध्यम से की गई सेवा ईश्वर की सेवा बराबर मानी जाती है