जमशेदपुर-आज दिनांक 19.2.2025 को श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर हिंदू धर्म के प्रसिद्ध युवा नेता एवं श्री छत्रपति शिवाजी सेवा के संस्थापक श्री मनीष कुमार प्रसाद के नियंत्रण में बिरसानगर सरकारी कुआं मैदान से एग्री को ट्रांसपोर्ट ग्राउंड तक भव्य भगवा यात्रा (छत्रपति शिवाजी रैली) निकल गया जिसमें काफी बड़ी मात्रा में माताएं बहने एवं हमारे देश के युवक शामिल हुए लोग इस भव्य रैली में नाचते गाते एग्रीकल्चर ट्रांसपोर्ट ग्राउंड तक आए तथा वह श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर को फूल की माला तथा पुष्प अर्पित किया गया इस भव्य भगवा रैली में झारखंड अध्यक्ष आभा वर्मा ममता गौरी चंदना ललीता मनीषा रुपा एवं काफी लोगों की रही योगदान रहा
