दिनांक 19/20.02.2025 की रात्रि को थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीमचेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर रात्रि में बाहर खड़ी गाडियों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तगण 1. परवेज पुत्र सद्दीक मलिक निवासी मकान नं0-87/01 गली नं0-02 पुराना मुस्तफाबाद थाना दयालपुर पूर्वी दिल्ली उम्र करीब 27 वर्ष, 2. बिलाल पुत्र इकबाल निवासी मकान नं0-2041 गली नं0-21 पुराना मुस्तफाबाद थाना गोकुलपुरी पुरानी दिल्ली उम्र करीब 23 वर्ष व 3. आसिफ पुत्र रहीसउद्दीन निवासी मकान नं0-305 गली नं0-3 पुराना मुस्ताफाद थाना गोकुलपुरी पुरानी दिल्ली उम्र करीब 32 वर्ष कोवसुन्धरा सैक्टर 1 टी-पाईंट से चोरी की हुई 16 बैटरी, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण व चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त 01 कार सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों की धारा 303(2),317(2),345(3) बीएनएस में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
