June 23, 2025 5:50 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

विधा बाल भारती सीनियर स्कूल पिनान मे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना

अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की विधा बाल भारती सी. सै. स्कूल पिनान में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि कैलाश चन्द गुर्जर एवं विशिष्ट अतिथि लोकेश मीना (फ़ौजी) एवं सूबेदार गुर्जर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | इस दौरान कक्षा 11 के विधार्थियों के द्वारा कक्षा 12 के विधार्थियों को विदाई दी गयी | इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश चन्द गुर्जर के द्वारा विधालय में वाटर कूलर एवं बोर्ड क्लास XII ,X, VIII एवं V के प्रथम स्थान प्राप्त विधार्थियों को 51सौ , द्वितिय स्थान 31सौ एवं तृतीय स्थान 21 सौ रुपए पारितोषित पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई | इस तरह विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त विधार्थियों को जयपुर से दिल्ली की हवाई यात्रा करने की घोषणा की गई | संस्था प्रधान प्रसादी लाल गुर्जर द्वारा अतिथियों का विधालय प्रागण में पधारने के लिए सभी का बहुत – बहुत आभार व्यक्त किया एवं इसके लिए सभी आगन्तुको को तहे दिल से बहुत बहुत धन्यवाद दिया |इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा तथा सभी विधार्थी एवं अभिभावको सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण नागरिक मौजूद रहे।मिडिया को यह सारी जानकारी संस्थान प्रधानाचार्य के निर्देशन मे मैनजमेंट डायरेक्टर अमर चन्द जाट के द्वारा दी गयी | इस मौके पर स्थानीय प्रधानाचार्य ने मौजूद सभी अतिथियो व अभिभावको और स्थानीय गणमान्य ग्रामीण लोगो के सामने स्कूल प्रोग्रेस रिपोर्ट भी पढ़कर सुनाई गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें