रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। ओ पी साह कम्युनिटी हॉल,मालसलामी पटना साहिब में नेहरू युवा केंद्र पटना द्वारा आयोजित अंतर जिला युवा आदान – प्रदान कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन समारोह में मनोज मेहता(वार्ड पार्षद), प्रेम कुमार, संस्थापक, प्रेम यूथ फाउंडेशन, जिला युवा पदाधिकारी,पटना पामिर सिंह,शिव जी राम (लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक, नेहरू युवा केंद्र राज्य कार्यालय), उपस्थित रहे।
समापन समारोह में कटिहार जिला से आए सभी 27 प्रतिभागी को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में विजेता हुए युवाओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर पटना के माय भारत स्वयंसेवक बबलू कुमार एवं रवि प्रकाश भी उपस्थित रहें।
इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में युवाओं को विषय जैसे भाषाएं एवं उनकी विविधता एवं उपयोग, लोक संस्कृति और जीवनशैली जैसे विषयों पर विषय संदर्भ व्यक्तियों द्वारा परिचर्चा के माध्यम से बताया गया जिसके लिए डॉ कुमार विमलेंदु सिंह, साहित्यकार एवं शिक्षाविद, श्री नीलेश्वर मिश्रा, नाट्य कर्मी एवं साहित्य कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित, तथा श्री कुमार सुंदरम, शिक्षाविद ने संदर्भ व्यक्ति के रूप में अपना बहुमूल्य समय दिया।
साथ ही दो दिन प्रतिभागियों ने स्थानीय भ्रमण किया जिसमें पटना में वे गोल घर, सभ्यता द्वार, गांधी संग्रहालय के साथ साथ गुरुद्वारा पटना साहिब एवं प्रकाश पुंज, भी घूमे। साथ ही उन्हें फतुहा एवं खुसरूपुर में त्रिवेणी संगम, बैकुंठ धाम घूमने के साथ साथ युवा मंडल एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी भ्रमण कराया गया।
इसके अतिरिक्त युवाओं ने दैनिक स्तर पर योग एवं स्वच्छता श्रमदान जैसी गतिविधियां,एक राष्ट्र एक चुनाव पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।