June 23, 2025 5:37 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

उद्यमिता जागरूकता से युवाओं में दक्षता – सुनील अग्निहोत्री

रिपोर्ट अनमोल कुमार

बांका। एमएसएमई विकास कार्यालय पटना के सहायक निदेशक श्री सुनील कुमार अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में बांका जिला अंतर्गत कटोरिया भैरवगंज के +2 इंटर कॉलेज में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम किया ।
आज एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के पटना स्थित एमएसएमई विकास कार्यालय के द्वारा उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। श्री अंकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को एमएसएमई की क्रियाकलापों एवं उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान किया और लोगों को अपने क्षेत्र में उद्योग लगाकर समाज में उत्पन्न बेरोजगारी की समस्या का समाधान देने वाला बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भैरवगंज +2 इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्री ए के यादव, भारतीय स्टेट बैंक भैरवगंज शाखा के प्रबंधक श्री दिनेश कुमार और श्री बिजेंद्र कुमार वर्णवाल ,आईपीएस के प्राचार्य श्री तूफान साह, श्री राजेश कुमार सिंह, श्री अजय शर्मा और श्री अंकेश कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
कार्यक्रम संयोजक श्री अंकेश कुमार ने एमएसएमई मंत्रालय के विभिन्न क्रियाकलापों, उद्योग के लिए मिलने वाले सहायता और योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। उन्होंने उपस्थित लोगों को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) से जुड़कर उद्योग क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री अंकेश कुमार ने उपस्थित बेरोजगार युवक युवतियों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। कॉलेज के प्राचार्य श्री ए के यादव, श्री योगेश कुमार विकास, श्रीमती सरिता कुमारी, श्रीमती नूतन कुमारी ने भी भी उद्योग स्थापना के बारे में बहुत सी जानकारियां प्रदान किया। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक श्री दिनेश कुमार एवं श्री विजेंद्र कुमार बरनवाल ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए आगे आने को कहा। श्री राजेश कुमार सिंह ने भी लोगों को उद्योग लगाकर बेरोजगारी दूर करने में भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित किया। आईपीएस स्कूल के प्राचार्य श्री तूफान साह ने भी उपस्थित लोगों को नौकरी देने वाला बनने के लिए प्रेरित किया। अंत में श्री अजय शर्मा ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें