रैणी(अलवर) महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर बाजोली-भजेड़ा की तरफ जाने वाले रोड पर रविवार शाम के समय दो मोटरसाइकिल सवार मे भयंकर रूप से एक्सीडेंट हो गया जिनमे से रैणी निवासी एक युवक ने तो रैणी मे ही दम तोड दिया जिसके शव को रैणी सीएचसी पर मोर्चरी मे रखवा दिया और दूसरे घायल युवक को रैणी से अलवर रैफर कर दिया गया।