झाबुआ माणक लाल जैन
केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद नई दिल्ली से वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रेनू मित्तल द्वारा 1 मार्च 2025 को झाबुआ का दौरा किया गया।
जिले में सिकल सेल रोगियों को होम्योपैथी चिकित्सा प्रदान कर उनके स्वास्थ्य में होने वाले प्रभाव का डाटा एकत्र कर अनुसंधान के उपरांत सरकार को प्रस्तुत करने हेतु कार्य योजना बनाकर तैयार करने के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एस बघेल एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला चौहान से चर्चा की गई।
दौरे के द्वारा अनुसंधान की संभावनाओं का आकलन कर और इस दिशा में आगे बढ़ने हेतु आवश्यक कार्य योजना तैयार की जाएगी जिससे सिकल सेल पीड़ित रोगियों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु प्रभावी कदम उठाए जा सके।
