June 24, 2025 6:43 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

रैणी के सरकारी मिडल स्कूल आन्धवाड़ी में योग सत्र का आयोजन

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,

अलवर जिले के रैणी उपखण्ड अन्तर्गत श्री गोविन्द देव परोपकारी ट्रस्ट के तत्वाधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आन्धवाड़ी में योग सत्र का आयोजन किया गया ।
प्रधानाध्यापिका बीना मीना ने बताया कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक प्राणायाम सूर्य नमस्कार ताडासन वृक्षासन चक्रासन हलासन आदि का अभ्यास कराया ।
योग इन्सट्रेक्टर केदार नाथ शर्मा के निर्देशन में योग प्रशिक्षक पप्पूराम मीना ने आहार में देसी गौ माता का दूध दही घी छाछ व गो पीयूष लेने के लिए प्रेरित किया व नीम गिलोय आंवला एलोवेरा हल्दी तुलसी व्हीट ग्रास के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी देते हुए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया ।
योग प्रशिक्षक ने कहा कि जो हम खेत में डालते हैं वही पेट में आता है । अंकुरित मूंग मोठ चने से अच्छी मात्रा में हमें न्युट्रिशन प्राप्त होते हैं वेदों में अन्न को ब्रह्म की संज्ञा दी गई है अन्न भगवान का जितना सम्मान एवं सत्कार करेंगे उतना हमारा तन व मन स्वस्थ्य एवं निरोगी रहेगा ।
फसल उत्पादन तकनीक में जहरीले कीट नियंत्रण के साथ युरिया डी ए पी उपयोग बंद करने के लिए प्रेरणा प्रदान की ।
इस अवसर पर प्राकृतिक खाद तथा प्राकृतिक कीट नाशकों द्वारा फसल को उच्च गुणवत्ता से भरपूर बनाए जाने की सलाह दी प्रकृति के साथ गोमाता एवं धरती माता ये तीनों एक ही हैं इन तीनों के द्वारा ही विश्व को निरोगी सहयोगी उपयोगी बनाया जा सकता है इन तीनों की रक्षा सुरक्षा के साथ गो वंश का पालन हमारा कर्तव्य है।
इस अवसर पर कोमल आशमा प्रेमराज दीपांशी भारत रामकिशोर मीना भारती अंजना ज्योति
सहित अनेक छात्र छात्राएँ अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे ।
मिडिया को यह सारी जानकारी केदार नाथ शर्मा के द्वारा दी गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें