थाना अंकुर विहार पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 03 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण 1. समीर पुत्र इकबाल निवासी अमन गार्डन पानी की टंकी के पास अशोक विहार थाना लोनी जिला गाजियाबाद, 2. लक्की वर्मा पुत्र सुभाष वर्मा निवासी डी-186/1 गली नं 05 निकट हैप्पी टाइम पब्लिक स्कूल थाना भजनपुरा दिल्ली, 3. गुलफाम उर्फ गुल्लू पुत्र मो0 फारूख निवासी गली नं0 03 डी ब्लांक श्रीराम कालोनी थाना खजूरी खास दिल्ली 94 को जनपद गाजियाबाद में अलग- अलग शादियों में लूट की घटनाओं से लूटे गये कुल 60600 रुपये, 01 जोडी चांदी की चुकटी, 01 जोडी चांदी की पाजेब तथा लूट में इस्तेमाल की गई के0टी0एम0 ड्यूक मोटर साईकिल के साथ कीकडों के पास थाना क्षेत्र अंकुर विहार से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना अंकुर विहार पर पूर्व से मु0अ0सं0 79/25 धारा 309(4),61(2), 317(2) बीएनएस पंजीकृत है तथा माल बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 098/25 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
