रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्यालय भूलेरी , जामडोली , डेरा , कीलपुरखेड़ा और प्रागपुरा मे दूसरे दिन मंगलवार को भी किसान रजिस्ट्रेशन कैम्प आयोजित हुए और इन सभी पंचायत मुख्यालयो पर आज बुधवार को भी तीसरे दिन भी लगातार शिविर का आयोजन होगा इसलिए अधिकाधिक किसान भाई इन कैम्पो मे जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
इस फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्प मे सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी , कृषि विभाग भी बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे है और इनके सभी के प्रयास सकारात्मक होते हुए नजर आ रहे है और 80% से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन की उम्मीद जताई जा रही है और सभी प्रशासक भी ग्राम विकास अधिकारियो को खूब अच्छा सहयोग दे रहे है।
रैणी-उपखंड अधिकारी हरकेश मीना के द्वारा एवं तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा द्वारा प्रत्येक कैम्प मे हर जगह जाकर देखते है और आवश्यक दिशा-निर्देश भी देकर आते है।