June 24, 2025 7:21 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

जिलास्तरीय कृषि / उद्यान सह प्रर्दशनी का उद्घाटन उपायुक्त खूंटी लोकेश मिश्रा ने किया

रिपोर्ट अनमोल कुमार

खूंटी। दो दिवसीय जिला कृषि, उद्यान सह प्रर्दशनी का उद्घाटन करते हुए लोकेश मिश्रा, उपायुक्त ने कहा कि मूल्यसंबर्धक उत्पाद को बढ़ावा देकर किसान सुदृढ बन सकते हैं। उन्होंने अफीम की खेती छोड़कर वैज्ञानिक पद्धति से मशरूम, लाह,ड़ेगन फ्रूट , क्रार्फटिग फल एवं सब्जियों को खुशहाल बनने का आह्वान किया कार्यक्रम का संचालन जिला उद्यान पदाधिकारी, महेश राम ने किया।
उद्घाटन के बाद मेला और प्रर्दशनी का भ्रमण करते हुए उपायुक्त ने एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा लगाया के स्टाल को देखकर काफी उत्साहित हुए उन्होंने मशरूम पेडा, चाकलेट, मशरूम मरूआ लड्डू का भी लुप्त लिया। मौके पर, जिला परिषद अधयक्ष जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, निदेशक, आत्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी आदि मौजूद थे। सभी ने एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा निर्मित मशरूम उत्पादों की भूरी, भूरी प्रशंसा की। मेला में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानो के भी प्रर्दशनी लगाया गया था।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें