रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के पिनान कस्बे मे भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना के पैट्रोल पम्प का उद्घाटन रविवार 09 मार्च को केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री व सांसद भूपेन्द्र यादव के मुख्यातिथ्य मे किया जावेगा।
इस सम्बन्ध मे मिडिया को बन्नाराम मीना के द्वारा बताया गया कि 09 मार्च रविवार को तुषार पैट्रोल पम्प का उद्घाटन विधिवत रूप से किया जावेगा और होली मिलन समारोह कार्यक्रम भी रखा गया है तथा विशाल पद दंगल का भी आयोजन किया जा रहा है एवं 10—-12 हजार लोगो के लिए खाने की व्यवस्था की गई है जिसके लिए शुक्रवार से ही तैयारी शुरू हो गई है।
बन्नाराम मीना ने राजगढ-लक्षमणगढ क्षेत्र की आमजनता से मिडिया के माध्यम से अपील की है कि इस मौके पर अधिकाधिक पधारे और पद दंगल का आनन्द लेवे तथा विशाल भण्डारे मे शामिल होकर प्रसाद पाने की भी कृपा करे तथा होली मिलन समारोह मे शामिल होकर फूलो से होली खेलने का सुअवसर प्राप्त करे।
मिडिया को यह सारी जानकारी बन्नाराम मीना के द्वारा दी गई है।