गाजियाबाद थाना टीलामोड़ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी व स्नैचिंग करने वाले 02 अभियुक्त 1. राजा पुत्र राजवीर सिहं निवासी बी 55 कृष्णा बिहार कुटी भोपुरा थाना टीलामोड़ गाजियाबाद उम्र करीब 26 वर्ष व 2. युनुस उर्फ मच्छा पुत्र युसुफ निवासी जन्नती मस्जिद के पास गरिमा गार्डन थाना टीलामोड़ गाजियाबाद उम्र करीब 27 वर्ष को बेटी बचाओ बेटी पढाओ तिराहा से स्नैचिंग से सम्बन्धित 02 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त चोरी की 01 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त राजा पुत्र राजवीर सिहं व युनुस उर्फ मच्छा पुत्र युसुफ उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2),317(5) की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
