June 24, 2025 6:58 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

बलरामपुर में निकाली गई श्याम सतरंगी निशान शोभा यात्रा:

श्याम खाटू के गीतों पर थिरकते रहे श्रद्धालु यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी

जनपद बलरामपुर भगवतीगंज नगर में श्री श्याम सतरंगी निशान शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई श्याम निशान यात्रा में 301 से ऊपर ध्वज शामिल रहे यात्रा में शामिल श्याम भक्तों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर धमाल मचाया खाटू श्याम के गीतों पर थिरकते श्रद्धालु पूरी तरह भक्ति में सराबोर दिखे निशान यात्रा में शामिल महिलाएं व पुरूषों ने हाथों में श्याम ध्वजा,मन में ले विश्वास,लो चल चले हम खाटू धाम,अब पूरी होगी आस.गीत लिखे थे जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक पलटू राम विशिष्ट अतिथि चैयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू,मनोज अग्रवाल अनूप सिंघल,डी पी सिह,शरद अग्रवाल चिन्टू,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बलरामपुर जनपद के प्रभारी प्रमोद चौधरी,महेश अग्रवाल विजय अग्रवाल,अभिषेक सिंघल,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक व जिलाध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर,ताराचंन्द्र अग्रवाल,राजू अग्रवाल आदि लोगो ने श्याम बाबा का आरती करके जुलूस को रवाना किया श्याम मित्र मंडल भगवतीगंज बलरामपुर के सदस्यगण आदि लोगों का कार्यक्रम में सहयोग रहा जिसमें श्री श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों ने अतिथियों को साफा बांध कर स्वागत किया श्री श्याम निशान यात्रा चंद्रप्रकाश राइस मिल से निकलकर भरत मिलाप चौराहा होते हुए अग्रसेन मंदिर अग्रवाल भवन भगवतीगंज में पहुंचकर समाप्त हुई यहां पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर यात्रा में शामिल ध्वज रखे गए श्री श्याम निशान शोभा यात्रा में सुभाष अग्रवाल,मनीष अग्रवाल, अग्रवाल,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा अखिल भारतीय कमलापुरी युवा वैश्य महासभा,हरिओम महेश्वरी सुनील गुप्ता,मोहित तुलस्यान, अंकुर अग्रवाल,प्रदीप गोयल सत्य प्रकाश अग्रवाल,मनोज चौरसिया,नंद कुवर त्रिपाठी व पूनम चौधरी,मंजू गुप्ता,रितु अग्रवाल,गुड़िया गुप्ता कमलापुरी मीरा सिंह,संगीता अग्रवाल,नेहा सिंघल,बबीता अग्रवाल,अनुश्री अग्रवाल,श्वेता तुलस्यान,सीमा अग्रवाल सविता सिंह,ममता सिह,मधु गुप्ता,पूनम गुप्ता,सुमन केसरवानी,अर्चना सिंह,मंजू लता,शालू गुप्ता आदि कई हजारों की संख्या में श्याम निशान यात्रा जुलूस में रही भीड़

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें