सालोली , भूलेरी , डेरा , कीलपुरखेड़ा , प्रागपुरा , भजेड़ा , ईंटोली , रामपुरा , भूड़ा पंचायत मुख्यालयो पर 19 व 20 मार्च को लगेंगे कैम्प – रैणी तहसीलदार
रैणी(अलवर) महेश चन्द मीना,
अलवर कलेक्टर के निर्देशानुसार फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्पो मे शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए रैणी एसडीओ के निर्देशन मे तहसीलदार ने 19 मार्च बुधवार को व 20 मार्च गुरुवार को 09 ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर फॉलोअप फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्प आयोजित कराये जा रहे जिनमे रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे किसान भाई जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता हैं।
मिडिया को रैणी-तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा ने बताया कि भूड़ा , रामपुरा , ईटोली , भजेड़ा , डेरा , कीलपुरखेडा , प्रागपुरा , भूलेरी , सालोली पंचायत मुख्यालयो पर दो दिवसीय फॉलोअप किसान रजिस्ट्रेशन कैम्प आयोजित कराये जा रहे है इसलिए मिडिया के माध्यम से आमजन से अपील है कि जो भी किसान भाई अभी तक भी अपना रजिस्ट्रेशन नही करा पाया है इन पंचायतो मे जाकर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य ही करा लेवे।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी-तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा के द्वारा दी गई है।