July 13, 2025 8:50 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

मधुमक्खी पालन जीविकोपार्जन का बेहतर साधन – एस एन चौधरी

रिपोर्ट अनमोल कुमार

लोहरदगा। कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग ( उद्यान प्रभाग) राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन योजना अन्तर्गत दो दिवसीय मधुमक्खी पालन कार्यशाला के समापन पर लोहरदगा जिला के सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ शम्भू नाथ चौधरी ने कहा कि किसान मधुमक्खी पालन से अपना जीवकोपार्जन को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंने मधुमक्खी के काटने पर होने वाले उपचार की जानकारी दी।
रामकृष्ण मिशन, रांची के राधाकान्त ( विशेषज्ञ, मधुमक्खी पालन) ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए इण्डियन और इटालियन मधुमक्खी के बारे में विस्तार जानकारी दी। उन्होंने मधुमक्खी पालन, मधुमक्खी पालन के लाभ, मधुमक्खी पालन से पैदावार में बृद्धि, परागण क्रिया, मधु उत्पादन, मोम उत्पादन, मधुमक्खी पालन के कर्तव्य, मधुमक्खी का प्रेम, प्रशिक्षण, गुण एवं स्वभाव, मधु बक्स, मधु वाटिका, मधुमक्खी की जाति, क्षमता बृद्धि का प्रयास, मधुमक्खी की देख – रेख, निगरानी, मधुमक्खी की रक्षा, बकछूट,फसल चक्र का अध्ययन, मधु निष्कासन यंत्र का प्रयोग, मधुमक्खी परिवार के सदस्य, रानी, पुरूष, कर्मठ ( श्रमिक), मधुमक्खी का छत्ता, मधु पेटी, चौकी, मधुमक्खी गृह का निरीक्षण, निरीक्षण के समय ध्यान देने योग्य बातें, मौसम के अनुसार व्यवस्था, बसंत ऋतु, ग्रीष्म काल, मौन सून, पतझड़, शीतकाल की तैयारी, कृत्रिम भोजन व कृत्रिम पराग, मधुमक्खी को भोजन खिलाने की विधि, मधुमक्खी के लिए पराग, कृत्रिम पराग, मधुमक्खी के रोग, बीमार मधुमक्खी के लक्षण, रोगो से बचाव, मधुमक्खी के शत्रु, पतंगा, बडा पतंगा, छोटा पतंगा, रोकथाम के उपाय, झींगूर,ततैया, चींटी, पक्षी, भालू, मकड़ी, गिरगिट, अन्य शत्रु, मधु निष्कासन आदि पर चर्चाएं हुई।
जिला उद्यान पदाधिकारी, संतोष कुमार ने मधुमक्खी पालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने उद्यान विकास की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एपीपी एग्रीगेट खूंटी के राज्य प्रमुख,अनमोल कुमार ने मंच संचालन करते हुए मधुमक्खी पालन के विभिन्न आयामों विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बागवानी और मशरूम उत्पादन के तरीके और मूल्यसंबर्धक उत्पाद से आयबृद्धि की जानकारी दी। इस अवसर पर एपीपी एग्रीगेट खूंटी की प्रशिक्षिका, गजाला परबीन ने किसानों को मधुमक्खी पालन के साथ कुछ सार्ग्भित बातों की भी जानकारी दी।इसके साथ ही उद्यानिकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उद्यान विभाग के दीपक ने भी मधुमक्खी पालन और उसके रख रखाव चर्चा की।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें