June 24, 2025 6:41 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

यूट्यूबर रंजीत कुमार पासवान की गोली मारकर हत्या से पत्रकारों में आक्रोश

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ आज काला दिवस मनाएगी

रिपोर्ट अनमोल कुमार

औरंगाबाद। जिले के कुटुंबा प्रखण्ड के महाराजगंज पंचायत निवासी, यूट्यूबर रंजीत कुमार पासवान की हत्या गत दिवस गोली मारकर कर दी गई। श्री पासवान कम्पाउंडर काम भी करते थे। डॉ जन्मेश के चिकित्सालय पर बाइक पर सवार काम के सिलसिले में जा रहा था, तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसे रोककर एक पुलिया की ओर ले गए और गोली मारकर यूट्यूबर रंजीत कुमार पासवान को ढेर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौडें,तबतक अपराधकर्मी बाइक से भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष, अक्षयवर सिंह के अनुसार अपराधियों को शीघ्र ही पकड़े जाने का दावा किया गया है, उन्होंने कहा कि इसके लिए एफ एस एल टीम का गठन कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिवार को सौप दिया गया है। पत्रकारों का सशक्त संगठन भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ने आज काला दिवस मनाने का एलान कर दिया है। यूनियन से जुड़े सारे पत्रकार आज काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। भारतीय ग्रामीण पत्रकार संध के राष्ट्रीय संस्थापक, अनिल कुमार गुप्ता,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजेश वर्मा प्रांतीय अध्यक्ष, अनमोल कुमार, प्रांतीय महासचिव, राजकिशोर सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष, भोला प्रसादऔर अंकेश कुमार,प्रांतीय सचिव, अवधेश कुमार शर्मा और संजय तिवारी ने प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ पर लगातार हमले पर आक्रोश प्रकट करते हुए शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी, मृतक के परिवार को मुआबजा और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें