June 24, 2025 6:36 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

आज जनपद पंचायत सभा ग्रह में विश्व उपभोक्ता अधिकार कर्तव्य दिवस मनाया गया एवं उनके अधिकारों के बारे में बताया गया

बुरहानपुर में जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग, बुरहानपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर, जायन्ट्स ग्रुप ऑफ,बुरहानपुर, जन जागृति संस्था, बुरहानपुर म प्र ,जिला उपभोक्ता अधिकार संगठन बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि फोजिया सोडा वाला मैडम ने बताया की हर उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहना चाहिए, अतिथि डॉक्टर किरण सिंह बताया कि कोई भी वस्तु लेते समय मूल भाव करें एवं एक्सपायरी डेट अवश्य देखें अतिथि उपभोक्ता अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश मोहन पाटील ने बताया कि उपभोक्ता कोई वस्तु या चीज लेता है तो मोल भाव कर उसका पक्का बिल अवश्य ले ताकि आपकी सुरक्षा हो सके और आप अपने अधिकार के लिए लड़ सकते हैं और आप उपभोक्ता ठगी का शिकार ना हो और खाद्य आपूर्ति अधिकारी अर्चना नागपुरे मैडम जी ने कहा कि गैस टंकी की डिलीवरी लेते समय टंकी का वजन तोल कर ले एवं उसकी एक्सपायरी डेट आवश्य जांचें अगर कोई शिकायत मिलती है तो उसकी शिकायत खाद्य विभाग को करें इसके पश्चात नापतोल अधिकारी संगीता भवर मैडम ने कहा कि नापतोल में हमेशा कोई भी वस्तु नापतोलकर सही काटा नापतोलकर वस्तु ले जिसमें उपभोक्ता सुरक्षित हो सकता है इस कार्यक्रम में उपस्थित राकेश श्रीवास्तव जी भूपेंद्र चोपड़ा मंच संचालक पवन परसाई आपूर्ति निगम प्रियांकात चौहान गिरीश नागपुरे रोहित बघेल एवं उपभोक्ता अधिकार संगठन के अधिकारी जिला अध्यक्ष दिनेश मोहन पाटील उपाध्यक्ष संतोष पाटिल कोषाध्यक्ष गोपाल कालेकर रेखा पुणे वाला एवं पूनम शाह एवं बड़ी संख्या मैं उपभोक्ता उपस्थित थे

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें