मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए पात्र बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़े जाने हेतु मण्डल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गयी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उ०५० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे कोविड काल में निराश्रित हुए बच्चे, (महिला कल्याण विभाग लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर) एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए पात्र बच्चों को सामाजिक न्याय की अवधारणा के दुष्टिगत समाज की मुख्य धारा से जोड़े जाने हेतु मण्डल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गयी जिसमें 1000 छात्र एवं छात्राओ (100 बालक 500 बालिका) के पठन-पाठन की क्षमता है। मेरठ मण्डल का अटल आवासीय विद्यालय ग्राम कौन्दू तहसील सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर में स्थित है। अटल आवासीय विद्यालय , केंद्र, बुलन्दशहर में मेरठ मण्डल के सभी जनपदों के विगत वर्षों की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राएं अध्ययनरत है। वर्तमान में विद्यालय में मेरठ मण्डल के सभी जनपदों के 323 छात्र/छात्राएं अध्ययनरत है। अटलआवासीय विद्यालय योजना का उद्देश्य ऐसे बच्चे जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अधसरी से वंचित है, उनको कक्षा-06 से कक्षा-12 तक की उच्च आधुनिक गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना है। अटल विद्यालय सी०बी०एस०ई० बोर्ड से सम्बद्ध है। बच्चों को छात्रावास की अच्छी सुविधाओं के साथ-साथ, खान-पान् खेलकूद, चिकित्सा, यूनिफार्म, बेडिंग, किताबे स्टेशनरी एवं दैनिक उपभोग की सभी सामग्रियों निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराये जाने के लिए कम्प्यूटर लेब, मैथ लैब साइन्स लैब एवं शैक्षणिक भवन में स्मार्ट क्लास आदि की सुविधाएं उपलब्ध है।
अटल आवासीय विद्यालय , केंद्र बुलन्दशहर के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा-06 140 एवं कक्षा-9 में 140 छात्र/छात्राओं कुल 280 छात्र/छात्राओं का चयन किये जाने हेतु प्रवेश परीक्षा मेरठ मण्डल मेरठ के सभी जनपदों द्वारा दिनांक 02.02.2025 को सकुलशल सम्पन्न करायी गयी है। प्रवेश परीक्षा में जनपद गाजियाबाद के पात्र 103 छात्र/छात्राओं तथा मण्डल में कुल 840 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रवेश परीक्षा मेंप्रतिभाग किया गया था।
अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-06 व कक्षा 09 में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा परिणाम दिनांक 19 03.2025 को घोषित किया गया। प्रवेश परीक्षा में मेरठ मण्डल मेरठ के जनपद बागपत के छात्र मौ० हारिश पुत्र मौ ० शकील ने कक्षा-6 हेतु तथा जनपद गाजियाबाद की छात्रा अनन्या सैनी पुत्री संजय कुमार ने कक्षा 9 हेतु मण्डल में प्रथम रैंक प्राप्त की है।
प्रवेश परीक्षा में जनपद गाजियाबाद के कक्षा 06 के 9 छात्र/छात्राओं ने तथा कक्षा 09 के 21 छात्र/छात्राओं ने कुल 30 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रवेश परीक्षा उत्र्तीण की गयी। जनपद गाजियाबाद की छात्रा अनन्या सैनी पुत्री संजय कुमार द्वारा कक्षा-9 के प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा में जनपद गाजियााबद के साथ-साथ मण्डल में भी प्रथम रैंक प्राप्त की गयी ।