June 13, 2025 6:08 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

ईद मिलन के अवसर पर आजाद वेलफेयर सेन्टर स्लम बस्ती के 100 लोगों को उपहार देकर सम्मानित करेगा

रिपोर्ट अनमोल कुमार

गया। आजाद वेलफेयर सेन्टर द्वारा 28 मार्च को एम आई प्लाजा, ह्वाइट हाऊस कम्पाउंडर, गया में ईद मिलन समारोह का आयोजन कर स्लम बस्ती के 100 लोगों को उपहार देकर सम्मानित करेगी। यह जानकारी आजाद वेलफेयर सेन्टर के सचिव एवं लब्ध प्रतिष्ठित हैम्योपैथिक चिकित्सक, डॉ के के कमर ने दी। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार सौहार्द एवं भाईचारा का पर्व है। ईद मिलन समारोह राष्ट्रीय एकता और धर्वधर्म संभावना का परिचायक है। ईद का त्योहार खुशियों बांटने का त्योहार है।
उन्होंने कहा कि दलितों, निर्धनों का सम्मान खुदा की रहमत का परिचायक है। उनकी खुशी में ही बरकत है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर बुद्धिजीवी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और मीडिया के लोग भी शिरकत करगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें