July 13, 2025 8:04 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

जल बचाएं, जीवन बचाएं!- साक्षी पाठक

रिपोर्ट अनमोल कुमार

बिहटा ( पटना) । माय भारत- नेहरू युवा केन्द्र,पटना (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) के तत्वावधान में विश्व जल दिवस के अवसर पर द ओशो कोचिंग सेंटर,बिहटा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में साक्षी पाठक(लोक सहायक स्वच्छता पदाधिकारी, नगर परिषद बिहटा), राष्ट्रीय सेवा योजना भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के स्वयंसेवक, एवं समाजसेवी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में साक्षी पाठक ने बताया कि भारतीय संस्कृति में नदियों के महत्व को इस तथ्य से जाना जा सकता है कि हमारे जीवन के धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक, व्यापारिक, कृषि, पर्यटन एवं औषधि जैसे न जाने कितने ही ऐसे क्षेत्र हैं जो हमारी नदियों से सीधे तौर पर जुडे हुए हैं। जल और नदियों का सम्मान सदियों से भारतीय परंपरा और संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। वर्तमान पीढ़ी के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से जल संकट को दूर करने की ज़रूरत को स्वीकार करते हुए उन्होंने भविष्य के लिए योजना बनाने के महत्व पर जोर देने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने जल के महत्वों पर विस्तृत जानकारी दिए। ओशो मनीष कुमार ने कहा कि विश्व जल दिवस 2025 का विषय ‘ग्लेशियर संरक्षण’ है। जल शक्ति अभियान: कैच द रेन – 2025 का उद्देश्य जल संरक्षण के लिए राष्ट्रव्यापी जागरूकता और कार्रवाई को बढ़ावा देना है, जिससे ‘हर बूंद अनमोल’ के सपने को साकार किया जा सके।
विश्व जल दिवस के अवसर पर बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर स्थित पोखर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में जल शपथ,स्वच्छता शपथ,श्रमदान किया गया। इस अवसर पर कोचिंग निदेशक अविनाश कुमार सिंह,मंजीत प्रकाश, भूपेंद्र कुमार, चन्दन कुमार। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के खुशी कुमारी,अनुष्का,श्रेया, गुरजोत, सरावगी, महिपाल,रोहित कुमार के साथ बबलु कुमार,सर्वेश कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निखिल कुमार उपस्थित रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें