रिपोर्ट अनमोल कुमार
गया के डेल्हा पर गुरुकुल नामक कोचिंग संचालक के कारनामे सचमुच चौकाने वाले और शर्मसार करनेवाले है इस कोचिंग संचालक का नाम आसीस कुमार दुबे है जो अपने कोचिंग मे पढ़ाई के लिए आने वाली छात्राओ के साथ अश्लील हरकते करता था जबकि आसीस दुबे कि पत्नी है उसकी पत्नी के अनुसार आसीस दुबे अपनी पत्नी के समक्ष ही येसी हरकते अपनी छात्राओं के साथ करता था जब आसीस कि पत्नी ने इसका विरोध किया तो आसीस ने अपनी पत्नी को काफ़ी बर्बरता पूवक मरता था और अपनी पत्नी सी उसके मायके सी महगी महगी सामान लाने का डिमांड करता था जबकि उसकी पत्नी का मायका गया के रामपुर मोहल्ला मे है और इनके पिता अपना घर पूजा पाठ कर के चलाते है अपने पति के जुल्मो से तंग आकर वो मायके चली आई पहले भी कई बार आसीस अपनी पत्नी को बुरी तरह प्रताडित कर चूका है जिसकी शिकायत पीड़िता ने सम्बंधित थाने को दी पर पैसे और वरचस्व के कारण कोई भी क़ानूनी करवाई आसीस दुबे पर नहीं हो पाई पीड़िता अभि भी क़ानून के चौखट पर उम्मीद कि आस लगाए बैठी है।