June 24, 2025 5:43 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एटा में खराब हालत सख्त कार्यवाही होगी

राज्य मलेरिया मुख्यालय की एटा पर टेडी नजर—
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एटा में खराब हालत सख्त कार्यवाही होगी
-डॉ मधु गैरोला निदेशक
मलेरिया, उत्तर प्रदेश
एटा। उत्तर प्रदेश राज्य मलेरिया मुख्यालय जवाहर भवन एटा के मलेरिया विभाग को लेकर गंभीर है। पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स पर खुद संज्ञान लेकर एटा के कथित डीएमओ को लेकर पिछले 17 मार्च को अपर निदेशक मलेरिया एवं वी बी डी डॉ ए के चौधरी ने जांच बैठाई है जिस पर अपर निदेशक अलीगढ़ मंडल जांच कर रहे हैं जांच की आख्या सी एम ओ एटा से साक्ष्य सहित मांगी गई है। परन्तु जब एटा मीडिया ने निदेशक मलेरिया डॉ मधु गैरोला से सवाल किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश एवं सरंक्षण में जब ये गड़बड़ हो रही है तो निष्पक्ष आख्या की आशा कैसे की जा सकती है ? तो निदेशक ने कहा सर्व प्रथम सीएमओ की आख्या आने दीजिए देखते वो क्या भेजते हैं एटा के बारे में मुझे पता चला है अपर निदेशक ने जांच सेट अप की उन्होंने कहा यदि मीडिया बंधु साक्ष्य देना चाहे तो उसको जांच प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा उन्होंने दुहराया नियम विरुद्ध यदि कुछ होता पाया गया तो सख्त कार्यवाही होगी।
स्मरण रहे पिछले दिनों एटा के मलेरिया विभाग में नियम विरुद्ध हो रहे कार्यों का भंडाफोड़ किया गया था जिसमें कहा गया था तृतीय संवर्ग का कर्मी कही लिपिक तो कही अधिकारी बना हुआ कार्य कर रहा है इस क्रम अनेक साक्ष्यों के साथ खबरें सुर्खियों में रही।यह रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भी भेजी गई जिस पर तत्परता से संज्ञान लिया गया

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें