बन्नाराम मीना ने शीतल पेयजल के वाटर कूलर का उद्घाटन किया
गुमान सिंह किलाणोत सालोली के सौजन्य से लगवाया गया है वाटर कूलर
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के सालोली गांव मे शनिवार को गर्मी के मौसम को ध्यान मे रखते हुए गुमान सिंह किलाणोत ने एक वाटर कूलर लगवाया है जिसका उदघाटन भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना के मुख्यातिथ्य मे किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच रामसिंह मीना के द्वारा की गई एवं कार्यक्रम का मंच संचालन हेमन्त दीवान बबेली का द्वारा किया गया।
इस दौरान आये हुए सभी अतिथियो फूल मालाओ से व साफा बांधकर स्वागत सत्कार किया गया।