July 13, 2025 7:28 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

LPG, UPI और Toll Tax… आज 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 10 नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

रिपोर्ट अनमोल कुमार

आज 1 अप्रैल से नए वित्तिय वर्ष की शुरुआत होगी, जिसके साथ कई नए नियम लागू होंगे. हर महीने के अंत की तरह इस बार भी देश में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. ये बदलाव रोज़मर्रा की ज़िंदगी को प्रभावित कर सकते हैं, जिसमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, बैंक अकाउंट ट्रांजैक्शन में बदलाव और क्रेडिट कार्ड शुल्क में बदलाव शामिल हैं. इसके अलावा टोल टैक्स में बढ़ोतरी के कारण यात्रा की लागत बढ़ सकती है. आइए नज़र डालते हैं उन दस बड़े बदलावों पर जो जल्द ही होने वाले हैं.

एलपीजी की कीमतों में बदलाव

तेल और गैस वितरण कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. 1 अप्रैल 2025 को भी कीमतों में बदलाव हो सकता है. हाल के समय में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है, जबकि छोटे घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर रही हैं. नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ उम्मीद की जा रही है कि 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में राहत मिल सकती है.

CNG-LPG और ATF के दाम

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ-साथ CNG और PNG की कीमतों में भी हर महीने की पहली तारीख को बदलाव हो सकता है. इसके अलावा 1 अप्रैल 2025 को एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी परिवर्तन होने की संभावना है. CNG की कीमतों में उतार-चढ़ाव से वाहन चलाने की लागत प्रभावित हो सकती है. जबकि ATF की कीमतों में वृद्धि से हवाई यात्रा की लागत भी बढ़ सकती है.

क्या UPI ID होगी बंद?

1 अप्रैल 2025 से UPI से जुड़ा एक नया नियम लागू होगा. जिन मोबाइल नंबरों से जुड़े UPI अकाउंट लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं, उन्हें बैंक अपने रिकॉर्ड से हटा देगा. अगर आपका मोबाइल नंबर किसी UPI ऐप से जुड़ा है और आपने इसे काफी समय से इस्तेमाल नहीं किया है तो आपकी UPI सेवाएं बंद हो सकती हैं.

यूनिफाइड पेंशन स्कीम शुरू

1 अप्रैल से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की शुरुआत होने जा रही है, जो केंद्रीय कर्मचारियों को गारंटीड पेंशन देगी. केंद्रीय सरकारी कर्मचारी 1 अप्रैल से इस स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर कोई कर्मचारी UPS के तहत पेंशन लेना चाहता है तो उसे फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा और अगर कोई UPS नहीं चुनना चाहता तो वह NPS (नेशनल पेंशन स्कीम) का विकल्प ले सकता है.

23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को UPS या NPS में से एक विकल्प चुनना होगा. सरकार UPS चुनने वाले कर्मचारियों की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 8.5 फीसदी अतिरिक्त योगदान देगी. इस स्कीम के तहत न्यूनतम पेंशन 10,000 रुपये प्रति माह होगी, लेकिन इसके लिए कम से कम 10 साल की नौकरी पूरी करनी होगी.

नई टैक्स स्कीम लागू

1 अप्रैल 2025 से नए टैक्स नियम लागू होंगे. सरकार ने बजट 2025 में मिडिल क्लास को राहत देने के लिए कई बड़े बदलाव किए थे. पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा, 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर अब कोई टैक्स नहीं देना होगा, सैलरी पाने वाले कर्मचारी 75,000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा ले सकते हैं और यानी 12.75 लाख रुपये तक की सैलरी आय टैक्स-फ्री हो सकती है. लेकिन यह छूट सिर्फ उन लोगों को मिलेगी,जो नया टैक्स सिस्टम चुनेंगे.

TDS नियमों में बदलाव

1 अप्रैल 2025 से TDS नियमों में बदलाव होंगे जैसे के अनावश्यक टैक्स कटौती को कम करने और टैक्सपेयर्स की कैश फ्लो में सुधार के लिए लिमिट बढ़ाई गई है, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज आय पर TDS की सीमा बढ़कर 1 लाख रुपये हो गई है, जिससे उन्हें ज्यादा वित्तीय सुरक्षा मिलेगी और किराये की आय पर छूट की सीमा 6 लाख रुपये सालाना कर दी गई है, जिससे मकान मालिकों का बोझ कम होगा और किराये का बाजार मजबूत हो सकता है.

क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव

रिवॉर्ड और अन्य सुविधाओं में बदलाव होगा. SBI Simply CLICK कार्ड पर Swiggy रिवॉर्ड 5 गुना से घटकर आधा हो जाएगा, Air India सिग्नेचर कार्ड के पॉइंट्स 30 से घटकर 10 कर दिए जाएंगे, IDFC First बैंक अपने क्लब विस्तारा माइलस्टोन के फायदे बंद करेगा.

मिनिमम बैलेंस नियम बदले

1 अप्रैल 2025 से SBI, PNB और अन्य बैंक सेविंग अकाउंट के मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहे हैं. नए नियमों के तहत अलग-अलग क्षेत्रों के लिए नई मिनिमम बैलेंस लिमिट तय की जाएगी. अगर किसी खाते में तय की गई न्यूनतम राशि नहीं होगी तो बैंक फाइन लगा सकता है. इसलिए खाताधारकों को अपने बैंक के नए नियमों को समझकर जरूरी बैलेंस बनाए रखना होगा.

Debit Card के नए नियम

1 अप्रैल 2025 से RuPay Debit Select Card में नए फायदे जोड़े जाएंगे. इसमें फिटनेस, यात्रा, मनोरंजन और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं शामिल हैं. नए अपडेट के तहत हर तिमाही में एक बार फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज इस्तेमाल कर सकेंगे, साल में दो बार इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज विजिट की सुविधा मिलेगी, किसी दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता होने पर 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा और हर तिमाही में एक बार फ्री जिम मेंबरशिप मिलेगी. ये बदलाव कार्डधारकों को और ज्यादा सुविधाएं देने के लिए किए जा रहे हैं.

Toll Tax में बढ़ोतरी

1 अप्रैल 2025 से नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स महंगा होने जा रहा है. NHAI ने अलग-अलग टोल प्लाजा पर नई दरें लागू करने का आदेश दिया है, जिससे हाईवे यात्रा महंगी हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ से गुजरने वाले हाईवे पर हल्के वाहनों के लिए टोल 5 रुपये और भारी वाहनों के लिए 20-25 रुपये तक बढ़ सकता है. लखनऊ-कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और बाराबंकी जैसे व्यस्त राजमार्गों पर नई दरें लागू होंगी. इसके अलावा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर भी यात्रियों को ज्यादा टोल देना पड़ सकता है ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें