रिपोर्ट अनमोल कुमार
फतुहा। नगर परिषद , फतुहा के द्वारा चैती छठ महापर्व को देखते हुए सभी वार्डो के साथ सभी गंगा घाटों का सफाई, घाटों पर कच्ची सीढ़ियों का निर्माण कराया गया। नगर परिषद द्वारा पहुंच पथ का निर्माण , गंगा घाटों पर पानी में ब्रेकटींग लाइट लगाने और घाटों का सजावट आदि का सुगम व्यवस्था किया गया। व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया। गंगा नदी में सुरक्षा के लिए नावों से पेट्रोलिंग कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व मे किया गया। बबन यादव, समाजसेवी, और दीपक कुमार वार्ड पार्षद , अमित कुमार, ज्योतिष कुमार , जय कुमार सोनी द्वारा गंगा घाटों का भ्रमण और निरीक्षण नाव द्वारा किया गया।
हिन्दू के पावन महापर्व चैती छठ पर नगर परिषद, फतुहा द्वारा किया गया इस व्यवस्था की लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।