वक्फ बिल लोकसभा से पारित होने के बाद कल राज्य सभा में भी पारित हो गया मतदान में बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 बोट पड़े।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने बहस की शुरुआत करते हुए यह आरोप को खारिज किया कि बिल मुस्लिम समुदाय के हितों को नुकसान पहुंचाएगा जाता कांग्रेस के सैयद नसीर हुसैन ने किरन रिजिजू के बयान का जवाब देते हुए कहा कि वे 123 संपतियों को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं ये या तो मस्जिदें कब्रिस्तान या दरगाह हैं उन्होंने कहा जब ब्रिटिशों ने लुटियंस दिल्ली पर कब्जा किया था तब इन संपतियों को वक्फ को सौंपा गया था और ये बही संपतिया है जिनका 2013 के संदर्भ में जिक्र किया गया ।
लोकसभा में उक्त बिल 288/232 के वोटों से पास हुआ था अब इस बिल को राष्ट्रपति को भेजा जाएगा । यह प्रस्तावित कानून 1955 के वक्फ कानून में संशोधन करने का उद्देश्य रखता है।