June 24, 2025 6:50 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

श्री बाला किला करणी माता व्यवस्था समिति और स्काउट गाइडो के द्वारा रैम्प की मरम्मत और साफ-सफाई कर चालू किया

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,

अलवर जिला मुख्यालय पर स्थित ऐतिहासिक व धार्मिक सांस्कृतिक स्थल पर श्री बाला किला करणी माता व्यवस्था समिति और स्काउट गाइड के सेवा द्वारो द्वारा करणी माता के सीढ़ियां के साथ में चल रहे रैंप को साफ सफाई और मरम्मत करने के पश्चात रैम्प को सुचारु रूप से चालू कर दिया है जिससे अब बड़े-बुजूर्ग व छोटे बच्चो को चढने मे बहुत अच्छी सुविधा रहेगीl
बड़ी छावनी रघुनाथ जी के संत श्री अयोध्या दास महाराज द्वारा इस रैंप का उद्घाटन कर चालू किया।
करणी माता के दर्शन कर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह मार्ग शुक्रवार को ही चालू कर दिया है जिससे कि अब आने वाले भक्तों को चढने मे कठिनाई का सामना न करना पड़े और मेले में किसी प्रकार की कोई असुविधा वह भगदड़ न हो सकेl
मेला स्थल पर असमर्थ बुजुर्ग श्रद्धालुओं के व आने जाने के लिए समिति की ओर से एक वाहन की व्यवस्था भी की है जिससे कि जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े l
मिडिया को यह सारी जानकारी समिति प्रवक्ता राजेश जोशी के द्वारा दी गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें