अलवर की रैणी पंचायत समिति मे खुलेआम सीएम के आदेशो की धज्जिया उडाई जा रही है लेकिन सम्बन्धित कोई भी उच्चाधिकारीगण नही दे रहा है इस तरफ ध्यान
रैणी बीडीओ कभी नही आता है सही समय पर इसलिए स्टाफ भी रहता है मस्त
15 दिन पहले भी मिडिया को पोने 11 बजे तक भी अति.बीडीओ कार्यालय मिला था बन्द
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी पंचायत समिति कार्यालय मे सोमवार 07 अप्रैल को प्रातःकाल 9:37 बजे तक भी सिर्फ और सिर्फ एक ही कर्मचारी भूपेन्द्र प्रताप सिंह ही मिला इसके अलावा पंचायत समिति परिसर मे ही कोई अन्य दूसरा कर्मचारीगण अथवा अधिकारी तो दिखाई ही नही दिया जबकि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 9:30 बजे तो निश्चित रूप से कार्यालय मे प्रत्येक कर्मचारीगण व अधिकारी को आ जाना ही चाहिए जबकि रैणी पंचायत समिति कार्यालय मे कभी कर्मचारीगण व अधिकारी 9:30 बजे तो आते ही नही है ।
मिडिया को 9:37 बजे तक भी पंचायत समिति रैणी परिसर के अधिकांश कार्यालयो के तो ताले ही लटके हुए दिखाई दिए जबकि इन सभी कार्यालयो के ताला तो 9 बजे ही खुल जाने चाहिए लेकिन रैणी बीडीओ कार्यालय मे ऐसा नही होता है क्योंकि स्वयं जिम्मेदार बीडीओ ही सही समय पर कभी भी नही आता है इसलिए ही तो तमाम स्टाफ भी मस्त रहता है।
इसी पंचायत समिति मुख्यालय पर पिछले 15 दिन पहले भी अति.बीडीओ कार्यालय पोने 11 बजे तक भी खुला हुआ नही मिला था मिडिया को जिसकी मिडिया के द्वारा तमाम जिम्मेदार उच्चाधिकारीगणो को दे दी गई थी लेकिन फिर भी आज तक भी ये ही हालात है ।
इससे साफ जाहिर होता है कि रैणी बीडीओ द्वारा खुलेआम राजस्थान सरकार के आदेशो की धज्जिया उडाई जा रही है क्योंकि राजस्थान सरकार ने तो कार्यालय समय प्रातःकाल 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक का निर्धारित कर रखा है।
इसलिए सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगणो को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।