June 23, 2025 6:22 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

नव गठित पंचायत समिति मुख्यालय पिनान मे बन्नाराम मीना का केलो से तौलकर जोरदार स्वागत सत्कार किया

बन्नाराम मीना के नेतृत्व मे नवगठित पंचायत समिति व नवगठित पंचायत खोहरा चौहान के लोगो सहित अनेक जगह के लोगो ने किशनगढ बास मे जाकर भूपेन्द्र यादव का किया जोरदार स्वागत सत्कार

रैणी(अलवर ) महेश चन्द मीना,

अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की नवगठित पंचायत समिति मुख्यालय पिनान मे बन्नाराम मीना भाजपा विधायक प्रत्याशी का मंगलवार को लोगो ने आभार प्रकट करते हुए केलो से तौलकर जोरदार स्वागत सत्कार किया तथा फूल मालाओ से व साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया।
इसके बन्नाराम मीना के नेतृत्व मे हजारो की तादाद मे नवगठित पंचायत व पंचायत समिति के लोगो ने किशनगढ बास पहुंच कर केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव का जोरदार स्वागत सत्कार किया।
नवगठित पंचायत चौहान के खोहरा मकरोड़ा गांव के दर्जनभर लोगो ने जाकर बन्नाराम मीना व भूपेन्द्र यादव का जोरदार स्वागत सत्कार किया और सभी ने नवगठित पंचायत बनाने के लिए बन्नाराम मीना व भूपेन्द्र यादव को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें