July 13, 2025 7:29 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

राजगढ शेखा कि बगीची हनुमान मंदिर 5 कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ का समापन 12 अप्रैल को

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना

अलवर के राजगढ उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित गोठ की चौकी के पास शेखा की बगीची मे 04 अप्रैल 2025 शुक्रवार से चल रहा श्री राम कथा के छठे दिन श्री श्री 1008 श्री सर्वेश्वर दास जी महाराज अध्यक्ष ,भूढेर मंडल, हरियाणा ने पधारने पर व्यास पीठ पर विराजमान संत शिवम दास जी महाराज अयोध्या चार्य पंडित कृष्ण चंद्र शास्त्री चित्रकूट मध्य प्रदेश द्वारा श्री महाराज जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और बाल संत नवल दास महाराज , सरपंच कुलदीप गंगावत , संजय शर्मा राजस्थानी, छोटे लाल मीणा पूर्व सरपंच, चिरंजी सैनी ,पोपी बना ,तारा सेन, रामवरूप सैनी द्वारा महाराज श्री के साथ पधारे लखन दास महाराज, करण दास महाराज ,संजीव कुमार, परमानंद भारद्वाज, राजेश जोशी का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।आगामी 12 अप्रैल को गणेश पोल से कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली जाएगी उसके पश्चात 10:15 पर पूर्णाहुति हवन पूजन और दोपहर 12:00 से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा l यह कार्यक्रम बाल संत नागा बाबा नवल दास जी महाराज द्वारा आयोजित किया गया जा रहा है l मिडिया को यह सारी जानकारी राजेश जोशी के द्वारा दी गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें