July 13, 2025 8:07 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

बन्नाराम मीना के मुख्यातिथ्य मे जिकड़ी दंगल मे किया भीष्मजन्म की कथा का वर्णन

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,

अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के

गढ़ीसवाईराम कस्बे के हनुमान मंदिर प्रांगण मे रविवार दोपहर भाजपा नेता बन्नाराम मीना के मुख्यातिथ्य मे प्रख्यात कलाकारो के द्वारा जिकड़ी दंगल का आयोजन किया गया। प्रख्यात कलाकार राधा यादव नांगल साहड़ी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। पूजा डागुर , मथुरा ने भिष्म जन्म की कथा , भूपेन्द्र शर्मा भरतपुर ने खेल खेल मे चले गये , खेल समझ नहीं आया। सुनीता छोकर ने राजा दंग की कथा तथा विमलेश चाहर भरतपुर ने कुन्ती गांधारी संवाद का वर्णन अपनी सुरीली आवाज मे श्रोताओं को सुना कर खुब तालिया बटोरी।

इस दौरान कमेटी द्वारा मुख्यअतिथि बन्नाराम मीना का फूल माला व साफा बंधन कर स्वागत किया।

इस अवसर पर हनुमान मंडल के अध्यक्ष मानसिंह चौहान,नरोत्तम शर्मा , सरपंच प्रतिनिधि किशनलाल बैरवा , प्रहलाद मीना , मुरारी जैमन , मनोज गढ़वाला , जलसिंह कूमावत, बनवारी मीना, गौरी शंकर मीना,राजेन्द्र शर्मा, महेश खण्ड़ेलवाल सहित सैकड़ो की संख्या मे महिला पुरूष बच्चे मौजूद थे।

मिडिया को यह सारी जानकारी गढ़ीसवाईराम से राजेश राठौड के द्वारा दी गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें