November 19, 2025 1:37 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

रैणी आर्य पैट्रोल पम्प के पास ब्रैजा गाड़ी और बाईक की हुई भिड़न्त , बाईक सवार दो वुवक घायल

रैणी आर्य पैट्रोल पम्प के पास ब्रैजा गाड़ी और बाईक की हुई भिड़न्त , बाईक सवार दो वुवक घायल

रैणी एसएचओ रामजीलाल मीना

 

 

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,

 

अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित आर्य सर्विस सेंटर (पैट्रोल पम्प) के पास सोमवार शाम को ब्रेजा गाड़ी और मोटरसाइकिल मे भिड़न्त हो गई जिसमे बाईक सवार दो युवक घायल हो गए जिनमे से एक के सिर मे चोट होने के कारण रैणी सीएचसी से रैफर करना बताया गया।

इस सम्बन्ध मे मिडिया को रैणी एसएचओ रामजीलाल मीना ने बताया कि हरिओम पुत्र श्री विश्राम निवासी परबैणी एवं दूसरा युवक इसका रिश्तेदार हरिओम पुत्र श्री रमेश निवासी बीगोता , दोनो का घायल होना बताया जिनमे से एक को अलवर के रैफर किया गया है और घायलो के परिजनो को सूचना दे दी गई है और परिजन रैणी अस्पताल मे ही आ पहुंचे तथा एक युवक के सिर मे चोट होने के कारण परिजन अलवर ले गये है।

मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी एसएचओ रामजीलाल मीना के द्वारा दी गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें