साइबर काइम एवं पॉक्सो एक्ट पर कार्यशाला हुई संपन्
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं
सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के मार्गर्दशन एवं श्री प्रेमदीप सांकला / सचिव के निर्देशन में जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के पैरालीगल वालेटियर्स द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
शासकीय ईएफरए उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला, चौक बाजार में किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये, वरिष्ठ समाज सेवी पैरालीगल वालेटियर्स एवं कुट्म्ब
न्यायालय के परामर्शदाता महेन्द्र जैन, ने बताया कि वर्तमान समय की ज्वलन समस्या साईबर काइम पर
उपस्थित छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी कि किस प्रकार से हमे सतर्क रहना है और कैसे साइबर
अपराधों पर अंकुश लगा सकते है इस बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी। श्री जैन ने बताया कि साइबर काइम
जैसे अपराध को रोकने में सर्तकता जरूरी है।
कार्यकरम को संबोधित करते हुये पैरालीगल वालेटियर्स डॉ० किरण सिंह उपस्थित
छात्राओं को पॉस्को एक्ट, गुडटच-बेडटच के बारे में जानकरी दी और कहा कि जब भी अगर कभी कहीं पर
भी आपके साथ में ऐसी घटना होने का अंदेशा हो तो इसकी सूचना तत्वकाल अपने गुरूजन माता-पिता व
पुलिस को सूचित करे।
उक्त अवसर पर शाला प्राचार्य, राकेश दलाल, व शाला के समस्त गुरूजन
साथ-साथ बड़ी संख्या में बालिकाएँ उपस्थित थी।