June 24, 2025 6:42 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

फर्जी नेशनल हेराल्ड मुकदमा के खिलाफ कॉंग्रेस पार्टी का राष्ट्रव्यापी धरना-प्रदर्शन

 

रिपोर्ट अनमोल कुमार

गया। अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश पर आज गया शहर के राय काशीनाथ मोड़ स्थिति आयकर विभाग कार्यालय के समीप फर्जी नेशनल हेराल्ड मुकदमा के खिलाफ गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के नेताओ, कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध का इजहार किया।
धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहाबुद्दीन रहमानी ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू , रजनीश कुमार झुन्ना डॉ गगन कुमार मिश्रा, इंटक जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, कॉंग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक, राम प्रमोद सिंह,
भुवन राम शशि किशोर शिशु, अमरजीत कुमार विद्या शर्मा, संजय कुमार उर्फ नंदु चंद्रवंशी, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, शशि कांत सिन्हा, डॉ देविका सय्यार नवाब अली, ताज उद्दीन, साहिल गुप्ता, रामजी मांझी ,कुमार ओंकार शक्ति ,शिव नाथ प्रसाद, सुरेश प्रसाद अनुमति देवी,लालसा देवी, राजेश रंजन, राज कपूर गुप्ता, आदि ने कहा कि त्याग एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति, कॉंग्रेस पार्टी के प्रेरणा स्रोत सोनिया गांधी एवं कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, इंडिया गठबंधन के नायक राहुल गांधी सहित कई लोगों पर प्रतिशोध की भावना से मोदी सरकार वर्षों से ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग का फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर देशवासियों को गुमराह करने का काम कर रही है।
नेताओ ने कहा कि इस मुकदमा में सन 2022 में राहुल गांधी से ईडी के आला अधिकारियों द्वारा 50 घंटे की लंबी पूछ ताछ तथा सोनिया गांधी से भी घंटों सवाल जवाब किया था।
नेशनल हेराल्ड मामले में ना तो एक रुपया का कोई ट्रांजेक्शन हुआ है, ना ही किसी प्रकार के कोई संपति का । इस लिय यह ईडी का मामला ही नहीं बनता है।
नेताओ ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी ना डारेगी ना झुकेगी, बल्कि देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, लोकप्रिय, जनप्रिय नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में दिन- रात लड़ेगी।
नेताओ ने कहा कि जब राहुल गांधी सम्पूर्ण देश में पार्टी संगठन को सशक्त बनाने, बढ़ती हुई महंगाई को कम कराने, बेरोजगारी दूर कराने, संविधान की सुरक्षा हेतु सम्पूर्ण देश में अभियान चला रहे हैं , जिससे घबराए मोदी सरकार आनन फानन में ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मुकदमा में चार्ज सीट दायर करा कर देशवासियों को गुमराह करने का काम कर रही है।
नेताओ ने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं, नेशनल हेराल्ड मुकदमा में न्यायालय से जरूर न्याय मिलेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें