June 24, 2025 6:17 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

रविन्द्र सिनपिनी ने आईपीएस शिवराज मीणा से की शिष्टाचार भेंट

*रविन्द्र सिनपिनी ने आईपीएस शिवराज मीणा से की शिष्टाचार भेंट*

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना

राष्ट्रीय मीणा छात्र महासभा जिला अध्यक्ष भरतपुर रविन्द्र सिनपिनी ने आईपीएस शिवराज मीणा से उनके निज निवास जयपुर पहुंचकर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात की। गौरतलब है कि अभी हाल में पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आईपीएस शिवराज मीणा को आरपीए में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था शिवराज मीणा वर्तमान में डीआईजी एसीबी में कार्यरत हैं। बूंदी और धौलपुर में जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनका कार्यकाल प्रभावी रहा। इस मौके पर डीजीपी यूआर साहू सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आईपीएस शिवराज मीणा को बधाई दी। रविन्द्र सिनपिनी,कप्तान भोट,रुपन, आदि मौजूद रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें