June 24, 2025 6:11 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

ईस्टर पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।

झाबुआ थांदला माणक लाल जैन

थांदला…..कैथोलिक चर्च थांदला में ईस्टर पर्व धूमधाम से मनाया गया । पास्का (ईस्टर)पर्व धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य याजक फादर असीम मिंज थे। उन्होंने नई आग जो कि चक मक और पत्थर की घर्षण से उत्पन्न आग को आशीष देकर उससे मोमबत्ती जलाई गई यही मोमबत्ती जीवित प्रभु येशु का प्रतीक माना जाता है। जिसका जुलूस लेकर मिस्सा पूजा स्थल तक पहुंचे ।जहां मिस्सा पूजा प्रारंभ हुई। मिस्सा के दौरान मुख्य याजक फादर असीम मिंज ने अपने प्रवचन में कहा हम कैथोलिक ईसाइयों के विश्वासियों का मूल आधार है प्रभु येशु का जी उठना वे क्रूस पर मरकर पुनः तीसरे दिन कब्र से जी उठे और फिर कभी नहीं मरेंगे। वे आज भी जीवित है। वे जी उठ कर 40 दिनों तक उनके शिष्यों और अन्य लोगों को दिखाई देते रहे। चालीस दिनों के बाद वे शिष्यों के सामने उनके देखते देखते स्वर्ग में आरोहित हो गए। हम आज सभी उस जीवित प्रभु येशु का पास्का पर्व का साक्ष्य देने आए है । हमारे बीच विपत्तियों परेशानियां आती रहेगी किन्तु जीवित प्रभु येशु हमे आशा दिलाता है कि हम भी उनके समान जी उठेंगे । इस पर्व के पूर्व हमने 40 दिनों तक उपवास परहेज दान पुण्य जो भी किया है किन्तु आज भी हम घमंड ईर्ष्या लड़ाई झगड़े जैसे पापमय जीवन जीते है तो हमारा ख्रीस्तीय विश्वास व्यर्थ है। हम विश्वास में जीते हैं तो हमारा जीवन ख्रीस्त के अनुरूप बदल लेना चाहिए। तभी यह पर्व हमारे लिए सार्थक होगा ।रात्रि कालीन मिस्सा पूजा में फादर असीम मिंज के साथ पल्ली पुरोहित फादर पीटर कटारा फ्लावरलेट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संचालक फादर जॉर्ज फादर इलियास निनामा प्रगति संस्थान मेघनगर फादर नीलेश सिंगाड़िया फादर लुकास डामोर ब्रदर राकेश डामोर एवम् ब्रदर माजे श बारिया ने भाग लिया । बेदी की सजावट में सिस्टर अमृता सिस्टर शेषना और ब्रदर माजे श ने सहयोग प्रदान किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में पानी की व्यवस्था सब्बू भूरिया और उसके दल द्वारा किया गया। पल्ली सचिव राजेंद्र बारिया और जोसेफ माल के निर्देशन में बैठक व्यवस्था पल्ली वासियों के सहयोग से सुचारू रूप से की गई। माता मारिया समिति अध्यक्ष श्रीमती नीलम मचार युवा अध्यक्ष प्रियांश निनामा के निर्देशन में सप्ताह भर के समस्त कार्यों को माता मारिया समिति की सदस्य महिलाओं और युवा जनों और बालक येशु संघ के बच्चों के सहयोग से सफल बनाया। सेंट मैरिज कॉन्वेंट सिस्टर्स और प्रभु दासी सिस्टर्स ने भी सभी कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान किया। संगीत दल के राजू कटारा और उनके दल द्वारा संगीत अभ्यास से लेकर सभी आयोजनों में बड़े भक्ति भाव के साथ सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। पल्ली पुरोहित फादर पीटर कटारा और पल्ली सचिव राजेंद्र बारिया ने पास्का पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सहयोग के लिए सभी का आभार माना।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें