June 23, 2025 6:30 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

पुण्य सम्राट की अष्टम पुण्यतिथि पर गुणानुवाद सभा

झाबुआ थांदला माणक लाल जैन

पुण्य सम्राट की अष्टम पुण्यतिथि पर गुणानुवाद सभा

आज थांदला में विराजित पूज्य गच्छाधिपति जयानंद सुरी जी एवं आचार्य दिव्यानंद जी महाराज सा की निश्रा में आयोजन हुआ गुरुदेव जयानंद जी ने पूज्य पुण्य सम्राट के बारे में बताए ओर आचार्य दिव्यानंद जी ने बताया कि पुण्य सम्राट दीक्षा दानेश्वर,उग्र विहारी और प्रतिष्ठारतथे पूनमचंद से पुण्य सम्राट के पूर्ण सफर बताया पुण्य सम्राट ने भीनमाल का 72 जिनालय, थराद का मोटो महावीर जी की प्रतिष्ठा आज भी गुरुवंदनीय हे
श्री संघ के कमलेश जी दाईजी ने भी पुण्य सम्राट ने समाज व संघ के लिए किए कार्य बताए महिला मंडल की लता मैडम सोनी ने भी गुरु भक्ति गीत के माध्यम से बताई
परिषद अध्यक्ष संदीप लोढ़ा ने भी सभा में बताया कि गुरुदेव पुण्य सम्राट थांदला में राजेंद्र सुरी जी की प्रतिष्ठा पूज्य पुण्य सम्राट ने की थांदला श्री संघ पर गुरुदेव का पूर्ण आशीर्वाद रहा
आज सुबह से मंदिर में
सुबह स्नात्र पूजा
फिर सामूहिक सामयिक
गुरुदेव के व्याख्यान
दोपहर को पुण्य सम्राट कीअष्ट प्रकार की गुरु पूजा
रात्रि पुण्य सम्राट की महा आरती

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें