June 23, 2025 5:08 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

सिविल सेवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024 से पुरस्कृत किया गया

झाबुआ माणक लाल जैन

झाबुआ 21 अप्रैल 2025 विज्ञान भवन, नई दिल्ली में कलेक्टर नेहा मीना को 17 वें राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024 से पुरस्कृत किया गया।
कलेक्टर नेहा मीना को “Prime Minister’s Awards for Excellence in Public Administration-2024” की ‘Aspirational Blocks Programme’ कैटेगरी के अन्तर्गत अवार्ड प्रदान किया गया। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत मोटी आई अभियान, हर घर जल एवं आवास योजना अंतर्गत जिले में किए जा रहे कार्यों को सराहा गया। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम द्वारा झाबुआ के दूरदराज क्षेत्रों में प्रगति को गति मिली है। ब्लॉक में पोषण आहार, किसानों की समृद्ध फसलें, हर घर जल एवं हर वंचित को पक्के मकान का संकल्प साकार रूप ले रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झाबुआ कलेक्टर एवं समस्त टीम को इस सफलता और सम्मान के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
वर्ष 2024 का लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार देशभर से चयनित 16 सिविल सेवकों को दिया गया। कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक्सपर्ट कमेटी द्वारा 4 अप्रैल 2025 को सम्पन्न इंटरव्यू के उपरान्त कलेक्टर नेहा मीना को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।
आपको बता दे कि भारत सरकार द्वारा देश भर में सिविल सेवकों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को अभिस्वीकृत करने, मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। वर्ष 2024 के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार की योजना का उद्देश्य तीन श्रेणियों में सिविल सेवकों के योगदान को मान्यता देना है: केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, राज्यों, जिलों के लिए नवाचार, प्राथमिकता वाले क्षेत्र कार्यक्रमों के तहत जिलों का समग्र विकास और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें