इन्दौर माणक लाल जैन
इंदौर। रौनक सोशल सर्विस सोसायटी द्वारा संचालित स्पेशल चिल्ड्रन सेंटर में ‘एक तू ही जयगुरूदेव’ के आध्यात्मिक गुरु स्वामी श्री अरुणानंद जी महाराज साहेब का जन्मदिन विशेष रूप से मनाया गया। इस सेवा भाव से ओतप्रोत आयोजन में दिव्य ऊर्जा, सेवा की भावना और आत्मिक शांति का अद्वितीय संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वयं गुरुदेव श्री अरुणानंद जी महाराज ने दीप प्रज्वलन कर की। उपस्थित विशेष बच्चों को अपने हाथों से मिठाइयां खिलाकर उन्होंने जन्मदिन की खुशियाँ साझा कीं। अपने आशीर्वचनों में उन्होंने ध्यान की महत्ता और आत्मिक शांति के मार्ग को सरल शब्दों में समझाया।
इस आयोजन में विशेष रूप से शामिल हुए – पूर्व राज्य मंत्री श्री दिलीप राजपाल, बाल योगी मौनी ब्रह्मचारी श्री यशवर्धन महाराज साहेब (अध्यक्ष – एक तू ही गुरुद्वार), माँ साध्वी श्री अनंता देवी (अध्यक्ष – युगान्तर बाल कल्याण सेवा समिति), करंट एक्सपोज़ के चीफ़ एडिटर मो.अनवर खान, विशेष संवाददाता, साधना सिंह एवं गेंदेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी विश्वजीत शर्मा अन्य वरिष्ठ समाज सेवी मौजूद थे।
राजपाल जी और अनवर खान ने स्वामी अरुणानंद जी को शाल और चंदन की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर दिलीप राजपाल ने रौनक सोसायटी को हरसंभव सहयोग देने का वचन भी दिया।
कार्यक्रम के अंत में ‘एक तू ही जयगुरूदेव’ संस्था की ओर से सोसायटी की सेवाभावी पदाधिकारी – श्रीमती अंजलि शाह, किशोर शाह, पूर्णिमा जैन, निकिता शाह और रौनक शाह का शाल, चंदन माला और कलम-पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। गुरुदेव ने उन्हें भविष्य में भी तन-मन-धन से सेवा कार्य में जुटे रहने की प्रेरणा दी।
इस आत्मीय आयोजन ने यह संदेश दिया कि आध्यात्मिक प्रेम और सामाजिक सेवा का संगम ही सच्चे मानव धर्म की पहचान है।