July 13, 2025 7:59 pm

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

आई एफ डब्ल्यू जे के 143 वां राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष,भार्गव ने कहा कि पत्रकारिता प्रजातंत्र का दर्पण

आई एफ डब्ल्यू जे के 143 वां राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष,भार्गव ने कहा कि पत्रकारिता प्रजातंत्र का दर्पण

अधिवेशन में बिहार प्रेस मेन्स यूनियन की महत्वपूर्ण भागीदारी

रिपोर्ट अनमोल कुमार

कोवलम ( केरल) । क्रिस्टू जुबली जयंती मेमोरियल एनिमेशन सेन्टर, कोवलम, त्रिरूवन्तनाथपुरम,केरल के सभागार में इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का 143 वां राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष, अवधेश भार्गव ने कहा कि पत्रकारिता प्रजातंत्र का दर्पण है। पत्रकार हमेशा अपने दर्द को छुपाकर समाज को दशा एवं दिशा दिखलखता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पत्रकारों के हीत के लिए प्रेस आयोग का गठन करे। पत्रकारों पर लगातार हो रहे अपराधिक हमले, पुलिस प्रशासन के हमले और हत्याओं पर रोक लगाने के लिए पत्रकार सुरक्षा गारंटी कानून लागू करने के लिए आवाज उठातै हुए दोषी को एक बर्ष तक जमानत नहीं देने की बात उठाई । साथ ही सभी प्रतिनिधियों से अपने अपने राज्य से अपने प्रदेश के सांसद और जनप्रतिनिधियों से केन्द्र सरकार को इन मुद्दों पर लिखित दबाव बनाने की बात रखी।
केरला विधानसभा के डिप्टी स्पीकर गोपा कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए उनके समाज के लिए किए गए योगदान के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की और प्रेस आयोग के गठन और पत्रकार सुरक्षा गारंटी कानून लागू कराने के लिए पत्र देने का आश्वासन भी दिया। इस राज्य के मंत्री, टी एन सुरेश ने भी पत्रकार हीत में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष, अनमोल कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य, भोला प्रसाद, प्रदेश सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य, अवधेश कुमार शर्मा, आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय महासचिव, इरसाद खान,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जी बी गौरी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, एन पी अग्रवाल मध्यप्रदेश से गिरिराज बंजारिया, राम लखन गुप्ता, हेमंत त्रिपाठी, पूजा यादव, उत्तर प्रदेश से सुरेश चन्द्र पाण्डेय, गोवा से भरत वाटकेटकर, हिमाचल प्रदेश से
महाराष्ट्र से दीपाजी मानी, उत्तराखंड से सुलोचना, असम से शैलेश कुमार दिल्ली से भगवान जी, के अलावे अन्य विभिन्न प्रदेश से भारी मात्रा में पत्रकारों का जमघट हुआ और सभी को अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें