June 24, 2025 7:07 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

बाबू वीर कुंवर सिंह के जन्म उत्सव विजय दिवस पर पटना में गरज जेट फाइटर

*बाबू वीर कुंवर सिंह के जन्म उत्सव विजय दिवस पर पटना में गरज जेट फाइटर*

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना 1857 क्रांति के नायक वीर बांकुरा बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस पर आज पटना में भारतीय वायुसेना के सूर्य किरण टीम के एयरोबैटिक सो में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू दस्तक के जेट विमान के रोमांचक और गर्व का अद्भुत नजारा पेश किया।

         राजधानी पटना के जे पी गंगा पथ के मरीन ड्राइव पर वायु सेना के 9 लड़ाकू विमान जेट ने 1000 फीट पर दिल दहला देने का अद्भुत नजारा पेश किया ।360 डिग्री के गोते लगाते विमान के ऐतिहासिक पल के साक्षी बने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव एवं दर्जन पर से ज्यादा मंत्री ,विधायक और सांसद।

       भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने इस एयर शो का संचालन किया।

      वायु सेना के नाइन हक 132 फाइटर विमान ने पटना के नीले आकाश में गर्जना करते हुए अपनी लहरदार फॉरमेशन, लूप्स और धमाकेदार ड्राइव से दर्शकों को सकते में डाल दिया ।लगभग 2 घंटे तक चले इस शो को देखने के लिए हजारों लोग सड़क से लेकर गंगा किनारे तक फैले हुए थे।

         हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने 140 पुलिस अफसर 400 से ज्यादा पुलिस के जवान और आपदा प्रबंधन हेतु एनडीआरफ और सिविल डिफेंस के 100 जवानों को तैनात किया गया था सिविल डिफेंस के जवानों का नेतृत्व चीफ वार्डन विजय कुमार सिंह ने किया

      इसके पूर्व 22 अप्रैल को स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों के लिए आयोजित इस वर्षों में पैराशूट के जरिए पारा जंपरों ने आसमान में तिरंगा लहराया था।

    बिहार के अब तक के इतिहास में यह पहला एयर शो है।पटना से एस एन श्याम की रिपोर्ट।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें