June 24, 2025 6:39 am

भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट

भारतीय ग्रामीण
पत्रकार संघ ट्रस्ट

बिहार के वरिष्ठ पत्रकार अनमोल कुमार सम्मानित हुए केरल के राष्ट्रीय अधिवेशन में

बिहार के वरिष्ठ पत्रकार अनमोल कुमार सम्मानित हुए केरल के राष्ट्रीय अधिवेशन में

कोवलम ( केरल) । इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स( आई एफ डब्ल्यू जे) के 143 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में बिहार के बरिष्ठ पत्रकार अनमोल कुमार को आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अवधेश भार्गव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जी बी गौरी ने प्रतिष्ठा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही केरल के पारम्परिक अंगवस्त्र भी भेट किया गया।
श्री अनमोल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के अध्यक्ष है और पत्रकार हीत में लगातार संघर्षरत रहते हैं। इनका समाचार लेखन बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और झारखंड से प्रकाशित होता है। नई सोच एक्सप्रेस, बिहार दिन रात, सुनामी टाईम्स ( बिहार), अमन के सिपाही ( उत्तर प्रदेश) , ओम एक्सप्रेस ( राजस्थान, पोर्टल में यूथ एजेण्डा, शंखनाद, नारायणी न्यूज़, भाग्रापसं आदि में प्रकाशित किया जाता है। पत्रकारिता के क्षेत्र में इनका अहम योगदान रहा है। अधिवेशन में आए सभी लोगों ने बिहार के बरिष्ठ पत्रकार, अनमोल कुमार को काफी सराहना की और हार्दिक बधाई दी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें